सरगुजा

संभाग स्तरीय ड्यूज बाल टी-20 क्रिकेट में कोरिया विजेता, सरगुजा उपविजेता
03-Mar-2021 9:07 PM
  संभाग स्तरीय ड्यूज बाल टी-20 क्रिकेट में कोरिया विजेता, सरगुजा उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 मार्च। संभाग स्तरीय ड्यूज बाल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरिया की टीम विजेता रही व सरगुजा उपविजेता रही। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच शिशिर विल्सन कोरिया जिला, प्रतियोगिता के बेस्ट बालर आयुष सिंह सरगुजा, प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन चंदन सिंह जशपुर, प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरिज नीतेश पटेल कोरिया जिला, फाइनल मैच का उपविजेता सरगुजा, व विजेता कोरिया जिला रहा।

आज का फाइनल मैच कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, सरगुजा की ओर से आयोजित डियुज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरगुजा विरुद्ध कोरिया के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सरगुजा पुरी टीम 19.4 में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई सरगुजा की ओर से निशांत सिंह ने 35 रन और राहुल प्रधान ने 32 रन का योगदान दिया। कोरिया की टीम 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 17.4 गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर लिया कोरिया जिला कि ओर से शमीम मण्डल 41 रन, पवन 36, नितेश पटेल 30 रन और अभिषेक वडेरा ने 21रन की पारी खेली, आज के मैच के मैन ऑफ द मैच शीशिर विल्सन रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आदितेश्वर शणर सिंहदेव जिला पंचायत सदस्य कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ अजय तिर्की महापौर नगर निगम पालिक अम्बिकापूर, विशिष्ट अतिथि के रूप में बालकृष्ण पाठक अध्यक्ष पादप समिति छत्तीसगढ़ शासन,अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति छत्तीसगढ़ शासन,शफी अहमद,अध्यक्ष श्रम आयोग छत्तीसगढ़ शासन,राकेश गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा, द्वितेंद्र मिश्रा एम आई सी मेम्बर नगर निगम पालिक अम्बिकापूर, सोमेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष सरगुजा जिला क्रिकेट संघ,हेमन्त सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,इन्द्रजीत सिंह धन्जल एल्डर मेन नगर निगम पालिक थे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के स्वागतभाषण विनित जायसवाल अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल सरगुजा द्वारा दिया गया, क्रिकेट खेल के बढावा के लिए विभिन्न आयोजन के सहयोग व अनुमति मांगा गया। अतिथि उद्बोधन में महापौर डॉ अजय तिर्की जी ने खेल के प्रदर्शन पर खिलाड़ीयों को बधाई दिया व आयोजन समिति को भी विशेष रुप से सहराहना किया। साथ ही गांधी स्टेडियम के अन्दर का पुरी मिट्टी को बदलने के लिए कहा। क्रिकेट का अच्छा पीच तैयार कराया जायेगा।

मुख्य अतिथि आदितेश्वर शणर सिंहदेव के द्वारा इस आयोजन को लेकर बहुत ही सराहनीय रहा, तथा सरगुजा में क्रिकेट का प्रतिभा को निखारने के लिए कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल को बधाई दी, साथ ही बड़े स्तर का क्रिकेट आयोजन करने के लिए सरगुजा जिला क्रिकेट संघ को आग्रह किया।अतिथि के रूप विनय शर्मा, मो इस्माइल खान,सईयद अखतर,दुर्गेश गुप्ता,विनित विशाल जायसवाल सचिव सरगुजा जिला क्रिकेट संघ, राजेश जैन, फैज्जुलाह कोरिया, पी शर्मा बलरामपुर, दिव्यानी सिया जशपुर,विकास शर्मा, जवाहर सोनी,अमरेश सिंह डिम्पल, जीवन यादव रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news