सरगुजा

दीवार गिरी, महिला की मौत
03-Mar-2021 9:06 PM
दीवार गिरी, महिला की मौत

लखनपुर, 3 मार्च। थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला में पुरानी मिट्टी दीवार के गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक भिनसरीबाई 50 वर्ष 3 मार्च को सुबह करीब 10 बजे धूप लेने जर्जर हो चुके दीवार के करीब बैठी हुई थी। अचानक मिट्टी की दीवार बुजुर्ग महिला के उपर भरभरा कर गिर गई जिससे दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट