बेमेतरा

लूट के 5 आरोपी एमपी से बंदी
02-Mar-2021 4:21 PM
 लूट के 5 आरोपी एमपी से बंदी

ट्रक सहित 26 लाख का गुटखा-तंबाकू बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च।
दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे में 6 फरवरी को हुए गुटखा-तंबाकू लूट के मामले में बेमेतरा पुलिस  ने एमपी पुलिस की मदद से 26 लाख के सामान के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल ने किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए एमपी पुलिस व बेमेतरा पुलिस ने प्लान किया था।

पुलिस के अनुसार उक्त प्रकरण में घटनास्थल से लेकर मध्यप्रदेश तक के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल एवं अन्य स्थानों के करीब 100 विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर ट्रक क्र. एमएच 40 बीएल 3125, ट्रक क्र. आरजे 09 जीसी 5962 की संलिप्तता पाई गई। बारीकी से विवेचना करने पर पाया गया कि यह घटना देवास जिले के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात लूट के आरोपी, जिनके विरूद्ध दर्जनों अपराधिक प्रकरण देवास एवं आसपास के जिलों में पंजीबद्ध हैं, के द्वारा घटित की गई है तथा इनके साथ ब्यावरा के कुछ व्यापारी भी घटना में शामिल पाये गये।

प्रकरण में उपयोग किया गया ट्रक क्र. आरजे 09 जीसी 5962 का मालिक जगदीश चंद शर्मा (45) राजगढ़ थाना परसोली जिला चितौडग़ढ़ राजस्थान को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर चितौडग़ढ़ न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर 24 फरवरी को बेमेतरा न्यायालय में पेश किया गया। उक्त दोनों वाहन की फुटेज जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के ब्यावरा तहसील तक का फुटेज प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा टीम बनाकर माल मुल्जिम पता तलाश हेतु भेजी गई। इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना मिली थी कि लूटे गये राजश्री गुटखा और तम्बाकू वहां के स्थानीय व्यापारियों के पास उनके ब्यावरा स्थित गोदाम में रखा गया है। इस सूचना पर उप निरीक्षक बीनू राम ठाकुर व उनके टीम के द्वारा ब्यावरा तहसील से व्यापारी मितेश अग्रवाल (31) ब्यावरा जिला राजगढ़, दीपक उर्फ सोनू अग्रवाल (40) शहीद कॉलोनी गरबा ग्राउंड ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के गोदाम में रेड करने पर राजश्री गुटखा के 152 बोरे बंद अवस्था में मिले तथा तम्बाखू के 50 बोरा बंद अवस्था में मिले, जिसे खोलकर देखा गया। उपरोक्त गुटखा  6 फरवरी को केय पान सुगंधा सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा हेमंत ट्रेडर्स राजनांदगांव को सप्लाई किये गये राजश्री पानमसाला से मिलान हुआ। इन्हीं आरोपियों के माध्यम से अशोक गुप्ता (32) निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश तथा अनुराग जैन गुना मध्यप्रदेश के द्वारा भी 105 बोरा गुटखा एवं तम्बाकू खरीदा गया था, जिसमें से 38 बोरा राजश्री गुटखा व 9 बोरा जब्त किया गया है।

आरोपी मितेश अग्रवाल मध्यप्रदेश तथा दीपक उर्फ सोनू अग्रवाल मध्यप्रदेश से 152 बोरा राजश्री गुटखा एवं 50 बोरा तम्बाकू ब्यावरा में 25 फरवरी को  बरामद करने के पश्चात उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय ब्यावरा शहर के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर 28 फरवरी को बेमेतरा के न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अशोक गुप्ता मध्यप्रदेश तथा अनुराग जैन मध्यप्रदेश से 47 बोरा राजश्री गुटखा एवं तम्बाकू 27 फरवरी को गुना में जब्त करने के पश्चात गुना न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बेमेतरा लाया गया है,  जिन्हें 1 मार्च को  बेमेतरा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर बेमेतरा जेल भेज दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news