दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना
28-Feb-2021 8:40 PM
 एनएमडीसी के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना

  भर्ती प्रकिया शुरू करने व स्थानीयों को प्राथमिकता देने की मांग, ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  28 फरवरी। एनएमडीसी बचेली व किरंदुल में भर्ती प्रक्रिया को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार घड़ी चौक के पास कांग्रेस द्वारा धरना दिया गया। धरना स्थल से सैकड़ों कंाग्रेसियों ने रैली निकालते हुए सीआईएसएफ चेकपोस्ट पहुंचे। जहां कंाग्रेसियों ने एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम पर ज्ञापन बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति को सौंपा गया। कार्मिक महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, उपमहाप्रबंधक जी गणपत मौजूद रहे।  इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।

 जिला कंाग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी में भर्ती प्रक्रिया बंद है। खनन क्षेत्र बचेली एवं किरंदुल में वर्षों से वर्ग 3 व वर्ग 4 के पद के अभी तक प्रक्रिया नहीं की जा रही है, जिससे स्थानीय जन में काफी आक्रोश है। साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को पूर्व की भांति प्रशिक्षण कैंप आयोजित कर स्थानीय बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जावें। निक्षेप में स्थानीय दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए भर्ती किया जाये। आगामी 45 दिनो में इस ओर अगर कोई कार्रवाई नही की जाती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अवधेश ने कहा कि लौह अयस्क के लाल पानी से दंतेवाड़ा के जिला ग्रामीण आदिवासी प्रभावित हो रहे हंै, न कि दूसरे राज्यों के लोग। हमारी प्रमुख मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करिए और साथ ही दंतेवाड़ा जिला के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाये।

  विधायक देवती कर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिले में कई युवा बेरोजगार बैठे हंै, एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगो की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता देती है। पैसे लेकर भर्ती प्रक्रिया होती आई है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे।

 धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक देवती कर्मा सहित जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, छग पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, किरंदुल ब्लॉक अध्यक्ष एके सिंह, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच तपन दास, स्पोटर्स सेल अध्यक्ष बिपलब मलिक, बबलू सिद्दीकी, जिला सचिव नरेंद्र सोनी, यूनियन से पीएल साहु, आशीष यादव सहित कंाग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बचेली  एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौंड, प्रभारी तहसीलदार विद्या भूषण  सुरक्षा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किंरदुल देवांश सिंह राठौर, बचेली थाना प्रभारी राजीव नाहर, सहायक उपनिरीक्षक के. सीमंाचलम, सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, डिप्टी कमांडेंट सौरभ जोशी, सहायक कमांडेंट सतबीर सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news