रायगढ़

यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर रहा रेलवे- चेंबर
25-Feb-2021 1:01 PM
यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर रहा रेलवे- चेंबर

रायगढ़, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया था कि बिलासपुर से रायपुर डोंगरगढ़ की ओर 7 लोकल ट्रेन बिलासपुर से चलाने का निर्णय लिया गया है। जबकि बिलासपुर से रायगढ़ की ओर एक भी लोकल ट्रेन नहीं चल रही है जिससे दैनिक यात्रा करने वाले कर्मचारी एवं छोटे स्टेशन तक यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को अत्यंत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। 

चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि रायगढ़ से बिलासपुर लोकल ट्रेन न चला कर विभाग यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर रहा है अत: वर्तमान महाप्रबंधक बिलासपुर गौतम बनर्जी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेल मंत्री पीयूष गोयल रेल बोर्ड के चेयरमैन तथा गोमती साय सांसद रायगढ़ से मांग की है कि वे वर्तमान महाप्रबंधक को यहां से तत्काल स्थानांतरित करें और रायगढ़ से बिलासपुर लोकल ट्रेन का परिचालन दो फेरों में शीघ्रता शीघ्र प्रारंभ करवाने की व्यवस्था करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news