जगदलपुर, 21 जनवरी। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने आचार्य महाश्रमण का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
बस्तर प्रवास पर आए जैन संत आचार्य महाश्रमण जगदलपुर पहुंचने से पूर्व केसलूर से डिमरापाल आश्रम के मध्य विहार हेतु पहुंचे। आचार्य महाश्रमण के दर्शन एवं आशीर्वाद हेतु विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार पहुंचे एवं संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए।
इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सत्तार अली वरिष्ठ कांग्रेसी संजय जैन, अवधेश झा एवं योगेश पानीग्राही उपस्थित रहे ।