दन्तेवाड़ा

24 घंटे में ही कर्मी का निलंबन निरस्त,एफआईआर
20-Jan-2021 10:49 PM
24 घंटे में ही कर्मी का निलंबन निरस्त,एफआईआर

बचेली, 20 जनवरी। अपोलो अस्पताल के लैब टेक्नीशियन पर जानलेवा हमला करने वाले एनएमडीसी कर्मचारी का निलंबन 24 घंटे के अंदर ही निरस्त हो गया।ज्ञात हो कि रविवार को अपोलो अस्पताल के लैब टेक्निीशयन से एनएमडीसी कर्मी विजय शर्मा ने  मारपीट की थी। 

इसके बाद एसकेएमएस यूनियन व अपोलो स्टाफ ने उक्त कर्मी पर कार्रवाई करने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद  एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा दोषी कर्मचारी की जांच होने तक निलंबित कर दिया था, जिसे अब 24 घंटे ही बहाल कर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।   वहीं अब पीडि़त अपोलो के लैब टैक्नीशियन सुनील शार्दुल ने मारपीट करने वाले एनएमडीसी कर्मी के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।  टीआई ने बताया कि आरोपी विजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट