गरियाबन्द, 20 जनवरी । जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रानीपरतेवा के सरपंच केशरी नेताम को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं फर्जी पंचायत प्रस्ताव मामले सहित कई गंभीर आरोप शिकायत को लेकर आगामी आदेश तक निलम्बित कर दिया गया है यह कार्यवाही छुरा के अनुविभागीय अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा की गई ।
ग्रामीणों ने सरपंच केखिलाफ कईआरोप लगाए थे। इस सम्बंध में रुचि शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने संज्ञान लेते हुए सरपंच द्वारा वित्तीय अनियमितता की मंशा से फर्जी व गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करने सरपंच पति द्वारा हस्तक्षेप तथा शासकीय कार्य एवं जांच प्रक्रिया में बाधा डालने के कारण ग्राम पंचायत के सरपंच को आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।