नवापारा राजिम, 19 जनवरी। नगर के भाजपा पार्षद योगेंद्र कंसारी को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर योगेंद्र कंसारी ने वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको वह पूरी ईमानदारी से निभाने व पार्टी की नीतियो को जनजन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य राजू रजक ने कहा कि श्रीकंसारी विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी के प्रति उनके ईमानदारी व लगन को देखते हुवे उन्हें पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है, श्री कंसारी को प्रदेश भाजपा द्वारा किसान मोर्चा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर राजू रजक, हेमन्त चंद्राकर, भूषण सोना, राजा यादव, त्रिलोक निषाद, धर्म साहू, भोलू यादव,दीपक वर्मा,सुनील साहू, सूरज कंसारी, राजेश यादव, सहित विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।