दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 जनवरी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा पीडि़ता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। बाद में पीडि़ता के पति ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर उसे फंसा देने की धमकी देते हुए मायके में छोड़ दिया। ससुराल पक्ष में पीडि़ता के पति, सास, ससुर, देवर, ननद के खिलाफ धारा 498 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार हुडको भिलाई निवासी पीडि़ता का विवाह एमजे कॉलेज रोड जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी से 9 मार्च 2019 को हुआ था। शादी के दूसरे ही दिन से पीडि़ता को कम दहेज लाने की बात कहकर मानसिक प्रताडऩा देने लगे थे। बारह दिन बाद पूरा परिवार जलगांव से कल्याण मुंबई शिफ्ट हो गया। वहां पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देकर पीडि़ता को घर से निकाल दिया गया था। वहां से पीडि़ता पहले अपनी बहन के यहां होशंगाबाद चली गई, फिर मायके भिलाई में आकर रहने लगी थी।