रायपुर
राजधानी की सीमा पर बाल विवाह, टीम ने रूकवाया
25-Apr-2025 7:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम ने राजधानी शहर से लगे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिग बालिका का विवाह रूकवाया। टीम का कहना है कि कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया था। टीम मे बालिका की कक्षा पांचवीं की अंक सूची की जांच की जिसमें उसकी आयु 16 वर्ष 10 माह 14 दिन होना प्रमाणित हुआ।
घटना स्थल पर लडक़ा एवं लडक़ी पक्ष के माता-पिता, दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता से बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली गई एवं पंचनामा तैयार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे