दुर्ग

जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
16-Apr-2025 3:55 PM
जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की बैठक  विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 अप्रैल। जिला प्रशासन के अधिकारियों और बीएसपी प्रबंधन की संयुक्त बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सांसद विजय बघेल भी सम्मिलित हुए। नगर निगम रिसाली एवं भिलाई नगर और नगर पालिका परिषद अहिवारा में विकास कार्यों में प्रगति लाने अधिकारियों के बीच सकारात्मक चर्चाएं हुई। बीएसपी प्रबंधन ने निगम के विकास कार्यों हेतु हर संभव आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में एजेंडा अनुसार जिला न्यायालय दुर्ग न्यायालय भवन एवं अधिकारी/कर्मचारी आवास हेतु भूमि आवंटन। आई.आई.टी. भिलाई के स्टॉफ आवास हेतु भूमि आबंटन। वर्किंग वामेन्स हॉस्टल के लिए भूमि आवंटन करने के संबंध में। निकाय क्षेत्र के लिए अमृत मिशन फेस-2 के अंतर्गत (अनुमानित 30 एमएलडी) फिल्टर प्लांट के लिए वीआईपी एवं इंटकवेल निर्माण के लिए जमीन तथा मरोदा डेम से पानी की उपलब्धता के संबंध में।

नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत विगत 30-40 वर्षों से बसाहट भूमि पर वर्तमान में 120 एकड़ एवं 151 एकड़ भूमि आबंटित किया गया है शेष बसाहट एवं रिक्त भूमि को नगर पालिक निगम रिसाली/राजस्व को आबंटित करने। नगर  निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड 6 में नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने।

 

 नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड 8 रिसाली सेक्टर के पूर्व में पूर्व निर्मित बीएसपी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शासकीय 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने। नगर निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड 7 रिसाली सेक्टर पूर्व बीएसपी 35 नं. स्कूल में निगम कार्यालय निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने। नगर निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम में शासकीय कॉलेज भवन निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने। नगर  निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड  33 नेवई बस्ती में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने।  पटरीपार भिलाई क्षेत्र केम्प खुर्सीपार क्षेत्र में स्थित संपत्तियों / भूमि नगर निगम भिलाई को अंतरण किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।

 

इसी प्रकार बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में निर्माण कार्य के अनापत्ति प्रमाण पत्र। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क हेतु 100 एकड़ जमीन प्रदाय करने। हुडको सीवरेज निकासी। खुर्सीपार स्टेडियम निर्माण के संबंध में अनापत्ति प्रदान करने हेतु। भूमि मांग/आबंटन से संबंधित अन्य विषय। सिविल न्यायालय हेतु बी.आई.टी. कॉलेज के बाजू मे जमीन आबंटन किये जाने। नवीन महाविद्यालय, रिसाली के लिए नेवई थाना के समीप जमीन उपलब्ध कराने हेतु। शासकीय महाविद्यालय, खुर्सीपार हेतु खुर्सीपार में बीएसपी के आधिपत्य की जमीन आबंटन। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 4 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भूमि आबंटन/भवन उपलब्ध कराने हेतु। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान बीएसपी अनापत्ति, प्रयास हॉस्टल के बाजू से। नगर पालिका परिषद अहिवारा विभाग निर्माण कार्यों के लिए अनापत्ति प्रकरण। सियान सदन को आईटी पार्क हेतु दिये जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में एडीएम  अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर बबन अभिजीत पठारे, अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, भिलाई निगम आयुक्त राजीव पाण्डे, रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, दुर्ग निगम आयुक्त  सुमित अग्रवाल, एसडीएम दुर्ग हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम भिलाई हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव सहित अन्य विभाग के अधिकारी तथा बीएसपी के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news