दुर्ग

अटल गोदवानी दुर्ग सिंधी समाज के अध्यक्ष, प्रो.भावनानी महासचिव चुने गए
16-Apr-2025 3:52 PM
अटल गोदवानी दुर्ग सिंधी समाज के अध्यक्ष, प्रो.भावनानी महासचिव चुने गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 अप्रैल। विगत 13 अप्रैल को दुर्ग सिंधी समाज की सर्वोच्च संस्था पूज्य सिंधी जनरल पंचायत तथा अधिनस्थ संस्था सिंधु भवन संचालन समिति, पूज्य शदाणी दरबार संचालन समिति का वर्ष 2025-2027 कार्यकाल हेतु पुर्नगठन किया गया।

 

विस्तृत जानकारी देते हुए समाज के महेश गणेशानी ने बताया कि 13 अप्रैल को सिंधु भवन में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजनों द्वारा भगवान झूलेलाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत निवृतमान पदाधिकारियों द्वारा लेखाजोखा के साथ द्विवार्षिक कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात आगामी कार्यकाल 2025-27 हेतु समाज की सर्वोच्च संस्था पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पद पर अटल गोदवानी, महासचिव प्रो.धनराज भावनानी, कोषाध्यक्ष राम बख्तियार सर्वसम्मति से चुने गए। तत्पश्चात अधिनस्थ संस्थाओं सिंधु भवन संचालन समिति एवं पूज्य शदाणी दरबार संचालन समिति हेतु पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर बादल भावनानी, लक्ष्मण गणेशानी, किशन आहुजा, ईश्वर पंजाबी, विशाल राजपाल, शंकर गणेशानी, जितेंद्र बत्रा, राजू पाहुजा, आसन दास मोहनानी, महेश गणेशानी, निहाल रतनानी, जशनमल पंजवानी, खेमचंद मध्यानी, घनश्याम राजपाल, हशमत तेजवानी, मुरली सचदेव, नरसिंग कुकरेजा, हेमंत खत्री, नरेश तेजवानी, गोविंद आहुजा, गोपी जुमनानी, गुरमुख गोदवानी, लीलाराम मेंघवानी, कैलाश माखीजा सहित गणमान्य उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news