महासमुन्द

साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय
16-Apr-2025 2:31 PM
साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय

महासमुंद,16 अप्रैल। कल बसना थाने के पिरदा, गढफ़ुलझर एवं अंकोरी के चौक व चौराहों में सोशल मीडिया के उपयोग एवं इससे होने वाले  साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान साइबर फ्राड के तरीके, स्कूली बच्चों को परीक्षा में पास करा देने जैसे फ्रॉड से बचने के उपाय, साइबर फ्रॉड होने पर की जाने वाली कार्रवाई आदि के संबंध में उपस्थितों को जागरूक किया गया। 

 


अन्य पोस्ट