‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मार्च। रेत से भरी हाईवा एवं कार के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। उतई थाना पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट राजनांदगांव निवासी अशोक कुमार टोप्पो का जामगांव एम में फार्म हाउस है। बुधवार की रात को वह फार्म हाउस में ही थे। वहां से गुरुवार की सुबह 4 बजे वह राजनांदगांव वापस जाने के लिए अपनी कार सीजी 08 बी बी 0846 से निकले। कार उनका ड्राइवर चला रहा था और वे पीछे की सीट पर सोए हुए थे। सुबह-सुबह चालक को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रही रेत से भरी हाईवा सीजी 13 ए एस 7519 से कार टकरा गई। कार का चालक सुरक्षित रहा, परंतु दूसरे साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से कार में पीछे सो रहे अशोक कुमार टोप्पो को गंभीर अंदरुनी चोटे आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।