रायपुर

16 माह पहले रेप कर फरार था गिरफ्तार
27-Mar-2025 5:52 PM
16 माह पहले रेप कर फरार था गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। 16 माह पहले रेप कर फरारी काट रहे पद्मलोचन जगत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता ने एक फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोलबाजार पुलिस के मुताबिक में  15 नवंबर 23 के रात 23.30 बजे  पद्मालोचन द्वारा पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसमें उसे  गर्भ ठहर गया।  वर्तमान में 8 माह का बच्चा है । लेकिन आरोपी शादी से इंकार लेकर फरारी काट रहा था गोलबाजार पुलिस  धारा 376(2)(ढ) भादवि दर्ज उसे तलाश रही थी। साइबर सेल   उसके  मोबाइल नंबरों का लोकेशन के माध्यम से उसकी तलाश कर रही थी। । आरोपी पद्मलोचन जगत 33  ग्राम पठियापाली, पोस्ट बारडेली, थाना बसना,  महासमुंद  को आज बुधवार को  गिरफ्तार  किया गया।


अन्य पोस्ट