‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। कुशालपुर निवासी सेवानिवृत्त दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय आत्मानंद झा की पत्नी श्रीमती अनिता झा ने विगत सप्ताह खारून नदी एनिकेट में संदिग्ध परिस्थिति में शव प्राप्त होने की पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने मैथिल ब्राह्मण समाज को भी जांच हेतु पहल करने का निवेदन किया है। परिस्थिति जन्य साक्ष्य से हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आनंद मोहन ठाकुर अधिवक्ता एवं संरक्षक पं. विजय कुमार झा अधिवक्ता ने बताया है कि दिवंगत सजल झा के साथ दो और मित्रों के घूमने, चोट लगने व मोबाइल के अभी तक उपलब्ध न होने, संदिग्ध मित्रों को पूछताछ कर छोडऩे से संदेह को और बल मिलता है। मोबाइल गुमने के बाद साइबर सेल में उसके पूरे कॉल डिटेल से वस्तु स्थिति स्पष्ट हो जावेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पुरानी बस्ती थाने को आवश्यक निर्देश तत्काल दिया गया है। मैथिल ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में चर्चा किया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदीप मिश्रा, श्रीमती श्वेता झा, श्रीमती शोभिता पाठक, जितेंद्र ठाकुर व समाज के सचिव भावेश पंकज झा शामिल थे।