निर्धारित समय तक काम पूरा करने किया निर्देशित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा वार्डों में जाकर सफाई कर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने सोमवार सुबह स्टेशनपारा पुराना बस स्टैंड एवं गंज चौक में साफ-सफाई का निरीक्षण कर हाजिरी रजिस्टर की जांच की और झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने, डस्टबिन रखने समझाईस देने और मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा हो निर्देशित किया।
स्टेशनपारा क्षेत्र में साफ -सफाई देख आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सफाई कर्मी निर्धारित समय तक सफाई कार्य करेंगे, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने डस्टबिन का उपयोग करने समझाईस देंगे। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से चर्चा कर कहा कि गीला एवं सूाा कचरा अलग-अलग रखे, घर वालों को भी अलग-अलग कचरा देने समझाईस दें। उन्होंने ओव्हरब्रिज के नीचे टैंट का समान रखे देख हटाने समझाईस देने कहा।
इसी प्रकार रोड में ईंट रखने पर संबंधित को हटाने कहा, नहीं हटाने पर जुर्माना लगाएं। इसके अलावा स्टेशन रोड के बंद बोरिंग को चालू कराने के निर्देश दिए।
पुराना बस स्टैंड में साफ -सफाई देख वार्ड प्रभारी से आयुक्त ने कहा कि जनता के आवागमन का स्थल है, इसलिए यहां प्रतिदिन समुचित साफ -सफाई होनी चाहिए।
उन्होंने भरकापारा एसएलआरएम सेंटर का जायजा लेकर साफ सफाई रखने गीला-सूखा कचरा व्यवस्थित रख छंटनी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गंज चौक में सफाई देख दुकानदारों को डस्टबिन रखने समझाईस दी।