सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोसीर धान खरीदी केंद्र से 94 लाख का धान कम, अपराध दर्ज
24-Mar-2025 8:10 PM
कोसीर धान खरीदी केंद्र से 94 लाख का धान कम, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 मार्च। कोसीर धान खरीदी केंद्र से 94 लाख रुपए का धान कम पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सहकारिता विभाग सारंगढ़ में निरीक्षक ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र कोसीर की जांच जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जांच समिति गठित कर की गई। जांच समिति में प्रकाश पटेल ना. तहसीलदार सारंगढ़, विद्या नंद पटेल खानि, धनेन्द्र पटेल सुपरवाइजर अपेक्स बैंक,  बबली राय वरि.सहा. जिविअ. के टीम द्वारा 9 मार्च 25 को जांच किया गया।

निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र कोसीर में आवक खरीदी शासन द्वारा 82086.80 क्विंटल, राईस मिलर एवं संग्रहण को उक्त उपार्जन केन्द्र से 75845. 18 क्विंटल परिदान किया गया है । उपार्जन केन्द्र में 6241.62 क्विंटल धान शेष बचत होना चाहिये जिसमे उपार्जन केन्द्र कोसीर में 3198.40 क्विंटल धान भौतिक रूप से बचत पाया गया। इस प्रकार 3043.22 क्विंटल धान मूल्य 94,33,982 रूपये कम पाया गया है । जिसमें कोसीर धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक सह ऑपरेटर राहुल टंडन फड़ प्रभारी सह बारदाना प्रभारी दिला राम टंडन, प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) सुखराम अंनत , धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगड़े पर घोटाले के आरोप हैं। कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर अपराध पंजीबद्ध करवा कार्यवाही की जाए। रिपोर्ट पर धारा 318(4), 316(5), 3 (5) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news