‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 24 मार्च। क्षेत्र के बहु प्रतीक्षित ब्रॉड गेज रायपुर-राजिम रेलवे लाइन का कार्य अब अंतिम चरण पर है। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडर ब्रिज लोगों के परेशानियों का सबब बन रहा है।
ग्राम कुर्रा से सोनेसिली मार्ग पर बने अंडर ब्रिज के रास्ते में आए दिन पानी भर जाता है। बताया जाता है कि बरसात तो बरसात।बरसात के अलावा अन्य दिनों में भी नहर के पानी सिपेज कर अंडर ब्रिज भर जाता है, जिससे आवागमन के लिए आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को फिर एक बार यह अंडर ब्रिज पानी से जलमग्न हो गया। जिससे आम ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र की जनपद सदस्य कुंती लखन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के अतिशीघ्र हल करने की मांग की है।
ग्राम कुर्रा सोनेसिली मार्ग में निर्मित रेलवे अंदर ब्रिज में पानी भरे होने और बीच बीच में गढ्ढे हो जाने से राहगीरो के लिए हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है,ज्ञात हो कि अभनपुर,केंद्री होते हुए ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है, परंतु इस अंदर ब्रिज का कोई जिम्मेदार अधिकारी या रेल्वे ठेकेदार सुध लेने नहीं आ रहा है,बरसात के समय में पानी भर जाने से बारिश का बहाना होता,गर्मी के दिन में भी भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जो बेहद चिंताजनक है।
आसपास के राहगीर ग्रामीण सोनेसिली, आलेखुटा, ऊमरपोटी, जामगांव तक के लोगों के लिए आम सडक़ है,कृषि के दिनों में भी किसानों को कृषि कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के जनपद सदस्य कुंती लखन साहू एवं युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश साहू ने रेलवे अधिकारी, संबंधित ठेकेदार से इस समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है।