रायपुर, 23 मार्च। आमानाका पुलिस ने टाटीबंध हीरापुर छठ तालाब के पास उमेश यदु उर्फ उमेश बनिया उर्फ गोलु? (36) को प्रतिबंधित चिटटा हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया । वह उडता हनुमान मंदिर दुर्गा चौक के पास हीरापुर में रहता है। उससे एक सफेद झिल्ली मे हेरोईन 06.90 ग्राम कीमत 69200/- रूप्ये एक बाइक जब्त किया गया।