‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 मार्च। जनपद पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता अनंत, उपाध्यक्ष भोला वर्मा और 25 जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, राकेश तिवारी, सुनील यदु, दिलीप छाबडिय़ा, मोहन बांधे, ओम प्रकाश रात्रे, पवन वर्मा, मथुरा यदु, चन्द्रमणी तिवारी, योगेश अनंत जिला पंचायत सदस्यो सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में जनपद पंचायत के सीईओ हिमांशु वर्मा ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल में जनता ने विकास कार्यों को करीब से देखा है।