जगदलपुर, 20 मार्च। बीती रात नगरनार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।
बुधवार की रात एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक चालक ने पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी, जिसके बाद युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को हाटकचोरा निवासी ड्राइवर वीरेंद्र कुमार तिवारी अपने ट्रेलर में माल लोड करने के लिए नगरनार स्टील प्लांट गया हुआ था।
रात करीब 8 बजे वीरेंद्र ट्रेलर को प्लांट के मटेरियल गेट के पास एनएच 63 के किनारे खड़ी कर पैदल खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वीरेंद्र को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार और वीरेंद्र दोनों ही घायल हो गए।
घटना के दौरान मौजूद लोगों और एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को तत्काल महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, देर रात इलाज के दौरान वीरेंद्र की मौत हो गई है।
इस मामले को लेकर ट्रेलर के मालिक दिनेश गुप्ता ने नगरनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।