सर्पमित्र ने सुरक्षित पकड़ प्राकृतिक आवास में छोड़ा
कोण्डागांव, 20 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान एक सांप के घुस आने से हडक़ंप मच गया।
यह घटना गुरुवार सुबह बताई जा रही है। कार्यालय में मौजूद महिला और पुरुष कर्मचारियों ने जैसे ही सांप को देखा, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर के सर्पमित्र जामकोट पारा निवासी कादर खान को मौके पर बुलाया गया। कादर खान ने तुरंत पहुंचकर सावधानीपूर्वक सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। गौरतलब है कि सीएमएचओ कार्यालय परिसर में वृद्धाश्रम, कन्या छात्रावास और सहकारी बैंक भी संचालित होते हैं। ऐसे में इस तरह जहरीले जीवों की घुसपैठ से लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई और आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।