कोण्डागांव

गौ विज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित
20-Mar-2025 9:40 PM
 गौ विज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 मार्च। विद्यार्थियों के बीच गौ माता के वैज्ञानिक पक्ष को समझाने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गौ विज्ञान परीक्षा 2024 का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के 54 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा 19 मार्च को घोषित किए गए। 

जिला परीक्षा प्रमुख कन्हेर सिंह केमरों, सह प्रमुख चन्द्रेश दुबे एवं प्रकाश देवांगन ने परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की गई थी। मिडिल स्तर (ग्रुप ए) में प्रथम स्थान आकाश नेताम ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर संध्या मरकाम और तृतीय स्थान पर थनेंद्र प्रताप नेताम रहे। हाई व हायर सेकेंडरी स्तर (ग्रुप बी) में रितु नेताम प्रथम, सीमा नेताम द्वितीय और लीलेश पोयाम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, महाविद्यालय स्तर (ग्रुप सी) में माधुरी रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान वंदना साहू को मिला। 

जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

तृतीय स्तर की राज्य स्तरीय परीक्षा के बाद विजेताओं को 5100, 3100 और 1100 रुपये की राशि दी जाएगी। परीक्षा प्रमुखों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news