महासमुन्द

करंट से मृत बायसन को बगैर पीएम जलाने का आरोप
20-Mar-2025 6:18 PM
करंट से मृत बायसन को बगैर पीएम जलाने का आरोप

अफसर कह रहे मृत गाय जलाई गई

जांच कर कार्रवाई की जाएगी-डीएफओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 मार्च। समीप के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के समीप ही एक वन्यप्राणी जले अवस्था मे मिला। इस जली हड्डी और अवषेश को ग्रामीण वन्य प्राणी बता रहे है परन्तु अर्जुनी के प्रभारी रेंजर इसे पालतू जानवर बता कर मामला समाप्त करते हुए दिख रहे हंै। बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद उक्त प्राणी के जले अवशेष को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

अर्जुनी वन परिक्षेत्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां वन्य प्राणियों को जलाने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है, परंतु प्रभारी रेंजर के अनुसार उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार वे इसे सामान्य मवेशी बता कर मामला को रफा-दफा करने की तैयारी में है जबकि घटना स्थल से वन्य प्राणियों के जले हुए अवशेष मिले हैं। दूसरी ओर डीएफओ ने इस पूरे मामले के जांच की बात कही है तथा दोषियों को के ऊपर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।

आरोप है कि बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र में कुछ दिनों पहले शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार हेतु करंट  से जिसमें चार चीतल, व एक बायसन की मौत हो गई थी। वन अधिकारियों द्वारा शिकारियों को बचाने के लिए करंट से मृत बायसन को बगैर पंचनामा पोस्टमार्टम के ही जलाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोप है कि  होली के पूर्व अर्जुनी  परिक्षेत्र में शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार हेतु विद्युत करंट लगाया गया था जिसमें चार चीतल व एक  बायसन की करंट से मौत हो गई थी, जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी व डिप्टी रेंजर द्वारा शिकारियों को बचाने चारों चीतल को रातों रात गायब कर दिया गया व मरने वाले प्राणियों में एक बायसन था । जिसका वजन अधिक होने से गायब नहीं कर पाए और मौके पर ही बगैर पंचनामा एवं  पोस्टमार्टम के दाह संस्कार कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया है ।

ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुनी परिक्षेत्र में प्रभारी रेंजर की निष्क्रियता के चलते आए दिन शिकार की घटना होती रहती है साथ ही मुख्यालय में न रहने के कारण मामला को हाथों हाथ रफा दफा कर दिया जाता है।  शिकार प्रकरण मामले में प्रभारी रेंजर रूपेश साहू ने बताया कि शिकार जैसे कोई घटना नहीं हुई है एक पालतू गाय मर गया था जिसे जलाया गया है। जांच हेतु जली हड्डी को जांच हेतु भेजने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news