सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोमर्डा अभ्यारण्य में अवैध रूप से घुसकर आग लगाई, 2 गिरफ्तार
20-Mar-2025 6:13 PM
गोमर्डा अभ्यारण्य में अवैध रूप से घुसकर आग लगाई, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च। जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में अवैध रूप से प्रवेश कर आग जलाने वाले दो युवकों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह घटना बरमकेला वन परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 969 आरएफ की है, जहां मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों  दुष्यंत बरिहा और मोती लाल पटेल को पकड़ लिया।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक नशे में धुत्त होकर पहले तो वनकर्मी से झगड़ा किया, फिर जबरन जंगल में प्रवेश कर दुर्भावना पूर्वक जगह- जगह आग जलाकर भागने की फिराक में थे, जिससे बड़े पैमाने पर वन संपदा और वन्यजीवों को नुकसान हो सकता था। वन विभाग की सतर्कता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27 और 30 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले को देखते हुए वन विभाग ने स्पष्ट किया कि जंगल में आग लगाने, अवैध रूप से प्रवेश करने और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस घटना के बाद अभ्यारण्य क्षेत्र में निगरानी और सख्त कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news