‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। कांकेर सांसद भोजराज नाग के माफीनामे को लेकर पुलिस परिवार के सदस्य उज्जवल दीवान के नेतृत्व में भाटागांव बस स्टैंड से विधानसभा का घेराव करने निकले इस दौरान पुलिस परिजनों को पुलिस बल ने रोक लिया। वे लोग पुलिस के सम्मान में संयुक्त पुलिस परिवार मैदान में इस नारे लगाते प्रदर्शन कर रहे थे।और वहीं धरने पर बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मांगों पर गृह मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात का भरोसा दिया । इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया। सरकार को यह चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वे सांसद भोजराज नाग के ऊपर एफआईआर करवाने संयुक्त पुलिस कर्मचारियों के समस्त भत्ते सातवें वेतनमान के हिसाब से देने, समस्त सहायक आरक्षकों को डीएसएफ बनाना जो कि 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है डीएसएफ जवानों को 1900 रुपये ग्रेड पे और अनुकम्पा नियुक्ति जो 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है। सेवा से हटाए गए गोपनीय सैनिक, सहायक आरक्षकों को सेवा में वापस लेना, नगर सेना के जवानों को रेगुलर कर वेतन भत्ते बढ़ाना, जेल विभाग के जवानो को जिला पुलिस बल के बराबर वेतन कि मांग शामिल है।