दुर्ग

दुकानों में लगाई आग, एक आरोपी गिरफ्तार
19-Mar-2025 3:48 PM
दुकानों में लगाई आग,  एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग। गांधी चौक हटरी बाजार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को पांच दुकानों में भीषण आग लगाई गई थी जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी ओमकार यादव उर्फ नानू निवासी भवानी बुक डिपो के पीछे हटरी बाजार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत होकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसे खुद नहीं पता कि उसने किस घटना को अंजाम दिया है, उसे कुछ याद नहीं है। आरोपी मानसिक रूप से भी विक्षिप्त लग रहा है। उसने जिन लोगों की दुकानें जलाई है उनसे भी उसकी किसी तरह दुश्मनी नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि आरोपी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में पांच दुकानों में भीषण आग लग गई थी जिसमें दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था, और एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई थी। आगजनी की घटना को लेकर क्षेत्र के दुकान संचालकों में काफी रोष व्याप्त हो गया था।

नागपुर बूट हाउस के संचालक केलाबाड़ी निवासी नानेश्वर सिंघारे ने बताया कि उनकी चप्पल जूते के दो दुकान जलकर राख हो गये है इसमें करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। शिक्षक नगर निवासी अजीमुद्दीन कुरैशी ने बताया कि उनकी एक दुकान चप्पल जूते तथा दूसरी इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की थी जो आगजनी में जलकर खाक हो गयी, इससे उन्हें लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

इसी तरह केलाबाड़ी निवासी ओम साई फुटवियर के संचालक भगवान दास सिंघारे ने बताया कि उनके चप्पल जूते के दोनों दुकान आग की चपेट में आ गये जिससे लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news