‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 मार्च। गरियाबंद पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्कर को 6 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर दूसरे व्यक्ति को माल पहुंचाने के लिए छुरा होते हुए ग्राम कुण्डेल की ओर आ रहा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम छुईया में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी को पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर ही धर दबोचा। उसने अपना नाम मंगल पाल रायपुर बताया जो ओडिशा से आने वाले गांजा डिस्ट्रीब्यूटर रूपांता मांझी ओडिशा से गांजा लेकर बिक्री हेतु रायपुर जाने वाला था। जिसे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल में ही पकड़ लिया।
घटना स्थल पर ही आरोपी के पास से एक सफेद रंग के बोरे के अंदर से के अंदर 6 किलोग्राम गांजा, 2 मोबाइल, एक स्कूटी कुल कीमती 1,51,000 रुपये को बरामद कर जब्त किया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।