बलौदा बाजार

विधायक इंद्र साव ने बजाया नगाड़ा, फाग गीत गाए
18-Mar-2025 7:40 PM
विधायक इंद्र साव ने बजाया नगाड़ा, फाग गीत गाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 मार्च। रंग उमंग और आपसी भाई चारे का त्यौहार होली का पर्व पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कांग्रेस भवन में इस बार होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक इंद्र साव ने नगाड़ा बजाकर साथियों के फाग गाया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली पर्व की बधाई देते हुए नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए उन्हें नए दायित्वों की शुभकामना दी।

होली का त्यौहार हो और उसमें ढोल नगाड़े की थाप पर फाग गीतों की धूम इस त्योहार को  रंगीन और खुशनुमा बना देती है। शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी इस बार होलीकोत्सव की धूम काफी देखने सुनने को मिली। कांग्रेस भवन में इस बार होली पर्व का नजारा देखते ही बन रहा था,जहा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की राजनीति करने वालों की काफी बड़ी तादाद में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जहां एक ओर विधायक इन्द्र साव स्वयं काफी देर तक परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाते व फाग गाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर विधायक श्री साव  मिलने-जुलने व होली की बधाईयां देने वालों से लगातार मिलकर बधाई देते रहे।

इस होली मिलन के अवसर पर ही विधायक ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर आए सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया और सभी को उन्हें नए दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जनता के हितों के लिए करने का संदेश दिया।

विधायक इन्द्र साव ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि मन का मेल दूर करने वाला यह पर्व आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। होली सिर्फ रंगों का यह त्यौहार नहीं बल्कि दिलो को जोडऩे का अवसर भी है।

 विधायक श्री साव ने सभी को आपसी मेल जोल बनाए रखने की अपील की है।

कार्यक्रम में ईश्वर सिंह ठाकुर, कुबेर यदु, राजकुमार शर्मा, रोशन हबलानी आलोक मिश्रा, अशोक ध्रुव, हिरेंद्र कोशले, गोलू साहू, कमलेश साहू, दिवाकर मिश्रा, नानू सोनी, वैभव केसरवानी,चंद्रशेखर चक्रधारी, सुन्दर साहू, स्द्धड्डठ्ठ नेताम, इतवारी जांगड़े, आबिद खान, चंद्रकांत साहू, गेंद राम साव, ठाकुर राम साहू, नरेंद्र यदु, चंद्रकांत खूंटे, नवीन बक्स, मदन ठाकुर, सिमगा पार्षद गोलू पाटकर, अशोक, सोनकर, प्रमीला साहू, सावित्री ध्रुव, हिरमत साहू, निर्मला कोशले, सतरूपा वर्मा, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, कुमारी जांगड़े व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news