‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 मार्च । सुरक्षाबल के जवानों ने डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान पीडिया मुतवेंडी मार्ग से एक 3 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालुर थाना क्षेत्र के पीडिया कैम्प से सीआरपीएफ 199 की टीम पीडिया मुतवेंडी की तरफ डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। सीआरपीएफ 199 की बीड़ी टीम द्वारा कैम्प से करीब 800 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई 3 किलो वजनी प्रेशर आईईडी को डिटेक्ट किया। इसके बाद 199 बटालियन की बीड़ी टीम ने उसे मौके पर निष्क्रिय कर दिया।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने सुरक्षा बल की टीम को निशाना बनाने के लिए प्रेशर आईईडी प्लांट किया गया था। सुरक्षाबलों की सूझबूझ व सतर्कता से नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए।