सरगुजा

सोनपुर में नव निर्वाचित सरपंच का सम्मान
17-Mar-2025 10:34 PM
सोनपुर में नव निर्वाचित सरपंच का सम्मान

वादों को निभाकर जीता ग्रामीणों का दिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 17 मार्च। ग्राम पंचायत सोनपुर में होली मिलन एवं नव निर्वाचित सरपंच रतिराम सांडिल्य के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक,ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सरपंच रतिराम सांडिल्य ने पदभार संभालने से पहले ही अपने वादों को निभाते हुए पंचायत के कोटवारों को साइकिल और चोंगा प्रदान किया। इसके साथ ही, गांव के जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए चार गैस चूल्हे नि:शुल्क वितरित किए। उनकी इस पहल से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया और क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है।

गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक,सभी ने सरपंच की पहल की तारीफ की। इस दौरान हजारों ग्रामीणों ने भोज का आनंद लिया और इसे गांव के इतिहास का सबसे यादगार आयोजन बताया।

इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ विकलांग संघ के अध्यक्ष सुमंत प्रजापति, क्षेत्रीय बीडीसी दिलबसिया राजबली सांडिल्य, उपसरपंच शिवकुमार जायसवाल, अशोक जायसवाल, लाला जायसवाल, बादल सूर्या समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट