निर्दलीयों के समर्थन पर भाजपा को 11 व कांग्रेस को मिले 5 मत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 मार्च। केशकाल नगर पंचायत में आज उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस चुनाव हेतु कांग्रेस की ओर से वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद जितेंद्र रजक व भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद भूपेश सिन्हा को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया था।
निर्वाचन अधिकारी अंकित चौहान (एसडीएम) की मौजूदगी में हुई । नगर पंचायत केशकाल में अध्यक्ष व 15 पार्षद है वही इस चुनाव में भूपेश सिन्हा को 11 व जितेंद्र रजक को 5 वोट मिले हैं। ऐसे में भाजपा के भूपेश सिन्हा बहुमत के साथ उपाध्यक्ष बन गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सेवकराम नेताम समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व नारे लगाते हुए भूपेश सिन्हा की जीत का जश्न मनाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पास 7 पार्षद , कांग्रेस के पास 5 व निर्दलीय 3 पार्षद थे । चूंकि नगर पंचायत अध्यक्ष भी निर्दलीय है । चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते कांग्रेस से तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव जीत कर आये, वहीं भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर एक प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव जीता था। इस तरह से सभी 4 निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा को ही समर्थन दिया और भाजपा के भूपेश सिन्हा को 11 व कांग्रेस के जितेंद्र रजक को 5 मत ही मिला।