रायगढ़

हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
17-Mar-2025 8:34 PM
हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मार्च। जूटमिल थाना पुलिस ने एक गंभीर मारपीट मामले में आरोपी पर हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।

घटना 14 मार्च की सुबह की है, जब मि_ूमुडा दुर्गा चौक पर मुकेश खडिय़ा नामक युवक पर दिनेश साहू ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

रिपोर्टकर्ता अश्वनी बरेठ के मुताबिक, उसका मौसेरा भाई मुकेश 13 मार्च की रात होली मनाने के बाद चैक पर सो रहा था, तभी सुबह राजीव गांधीनगर निवासी दिनेश साहू वहां पहुंचा और मुकेश से झगड़ा कर मारपीट करने लगा। शोर सुनकर लोग पहुंचे, तो आरोपी के हाथ में फरसानुमा धारदार हथियार था और वह हमला करने को उतारू था, लेकिन मौके से फरार हो गया।

पीडि़त मुकेश को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे केजीएच अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दिनेश साहू के खिलाफ  धारा 109(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आज पुलिस ने दिनेश साहू को गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी दिनेश साहू ने बताया कि 13 मार्च की रात कुछ युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की थी, इस बात की रंजिश पर उसने मुकेश से मारपीट की। जूटमिल पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 जोडक़र न्यायिक रिमांड पर भेज दिया, जहां उसे जेल वारंट जारी होने के बाद जेल दाखिल करा दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news