बलौदा बाजार

7 साल की रेणुका भारती हीरा को अपराजिता सम्मान
17-Mar-2025 6:50 PM
7 साल की रेणुका भारती हीरा को अपराजिता सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 मार्च। गत दिवस भाटापारा की प्रसिद्ध संस्था अक्षरदीप संस्था द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण दिवस पर ‘सुर गंगा’ मानस परिवार कड़ार की स्टार गायिका  7 वर्षीय रेणुका भारती हीरा को अपराजिता सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय बलौदाबाजार की पूर्व प्राचार्या झा मैडम, विशिष्ट अतिथि  सीमा शर्मा, जे.के. आडिल हॉस्पिटल के डॉ. पूनम आडिल  आदि रहे।

इस अवसर पर रेणुका भारती हीरा ने अजन्मी बेटी के मन की आवाज को छत्तीसगढ़ी गीत ‘झन मारव गा मोला’ प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर अतिथि सहित सभी श्रोतागण भाव विभोर हो गए।  इनकी इस प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रसंशा की।

ज्ञात हो कि रेणुका भारती हीरा 6 वर्ष की उम्र से ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न मानस मंचों में रामकथा की प्रस्तुति देते आ रही हंै। इस उपलब्धि हेतु इन्हें भारतीय हिन्दू रत्न सम्मान से भी सम्मानित की जा चुकी है।

रेणुका भारती हीरा की इस उपलब्धि पर सुर गंगा मानस परिवार एवं साहित्यिक,सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार के सभी सदस्यों, मित्रों तथा शुभचिन्तकों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news