‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। होली से पहले शहर में कई जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आई है। इनमें रोजी मजदूरी करने वाली महिला के घर से सोना चांदी के जवर और जमीन के कागज चोरी हो गए, मेकाहारा पार्किंग से पीजी की स्टूडेंट की स्कूटी कोई अज्ञात चोर ले गया। खम्हारडी से भी बाइक चोरी रिपोर्ट दर्ज हुआ है।
खमराई पुलिस के मुताबिक प्रभा देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उरकुरा मे रहती है। और मजुदरी का कार्य करती है। 12 की सुबह 10-30 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने काम से चली गई थी। जो शाम 5-30 बजे वापस आई तो देखा की घर लगा ताला टूटा हुआ था , अंदर सामान बिखरा हुआ था आलमारी मे रखे राशन कार्ड,आधार कार्ड,जमीन कागजात एवं आलमारी मे रखे एक जोडी चांदी का पायल एवं सोने की माला किमत 20 हजार रूपए नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
उधर मौदहापारा इलाके में दो डॉक्टरों की बाइक और स्कूटी चोरी हो गई। अज्ञात चोर अम्बेडकर अस्पताल के सामने से बाइक-स्कूटी को चोरी कर लिया। इसकी रिपोर्ट अम्बेडकर में पीजी की छात्रा डॉ. दिव्या शर्मा ने और डॉ. विजय मेश्राम ने मौदहापारा में दर्ज कराई है।
दिव्या शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर पोटिया रोड थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग निवासी है। और भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में पी.जी. की पढाई कर रही है। रोज वह अपनी स्कूटी सीजी 07 एआर 6516 से कालेज गई थी। वहीं पार्किंग में उसने अपनी स्कूटी वहीं पार्क कर कॉलेज चली गई। शाम को वापस आने पर स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। एक अन्य मामले में पीजी हास्टल के डॉ. विजय मेश्राम की बाइक चोरी हो गई।
खम्हारडीह में एक स्टोर्स कर्मी की बाइक चोरी हो गई। अनुपम नगर निवासी मुकेश कुमार यादव की बाइक उसके घर के सामने से पार हो गया। उसे राम कोई अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोड़ कर चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञाम आरोपी के खिलाफ 331-4, 305, 332-सी, 305 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।