‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 17 मार्च। निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजना मोर संगवारी संचालित हो रही है। जिसके तहत नागरिको को घर बैठे-बैठे इस योजना का लाभ मिल सके। इस हेतु अलग-अलग क्षेत्रों के लिए एजेन्ट की नियुक्ति किए गए है।
जो मोर संगवारी योजना टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर एजेन्ट को अपने घर बुला सकते है। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार पूर्ण दस्तावेज एजेन्ट को देकर प्रमाण पत्र या किसी प्रकार का सुधार इत्यादि करा सकते है। नागरिको को पहले कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए इधर-उधर आफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। यह कार्य कराने के लिए समय और पैसा भी खर्च करना पड़ता था। मोर संगवारी योजना के माध्यम से अब हर व्यक्ति घर बैठे अपनी जरूरत के दस्तावेज बनाकर प्राप्त कर सकते हैं।
मोर संगवारी योजना के तहत मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर-डिजिटल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड एपीएल/बीपीएल, राशन कार्ड सरेंडर/ट्रान्सफर, राशन कार्ड भर जाने पर, राशन कार्ड में सुधार के लिए, राशन कार्ड में सदस्य जोडऩे/हटाने के लिए, राशन कार्ड खो जाने/गुम जाने पर, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीयन, भूमि सूचना, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, आधार मोबाइल नंबर अपडेट, बाल आधार नामांकन (0-5 वर्ष), पैन कार्ड, पैन कार्ड सुधार, पैन कार्ड डुप्लीकेट, असंगठित श्रमिक पंजीयन, असंगठित श्रमिक पंजीयन सुधार आदि सभी बना सकते हैं।