‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 मार्च। ऐसे तो सामाजिक रिति रिवाजों के अनुसार दुल्हा दुल्हन शादी के फेरे के समय सात फेरे लेकर पति पत्नी के वचन को पूरा करते हुए दाम्पत्य जीवन में बंध जाते हंै। परन्तु ग्राम सोनेसिली निवासी पंच राम साहू के छोटे पुत्र सामाजिक और युवा नेता मुकेश साहू ने अपना रिश्ता फिंगेश्वर के बेलर गांव में स्व.दुराम साहू के सुपुत्री से तय किया, तभी से वह एक अनूठा पहल और समाज को संदेश देने के लिए आठवां वचन प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का लिया।
मुकेश और लिलेश्वरी ने सात फेरे लेते समय यह वचन किया कि हम दोनों मिलकर पर्यावरण को संरक्षित रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधा लगाएंगे, यह वचन शादी रस्म को पूरा कराते हुए महराज चंदन पूरी गोस्वामी ने दिलाया।
शादी के पश्चात गांव आगमन पर पंचायत परिसर में पाम और अशोक का पौधारोपण किया। नवनिर्वाचित सरपंच अजय साहू ने गांव के मुखिया होने के नाते यह प्रयास को सराहा और नव युगल दंपत्ति सहित परिवार वालों को बधाई शुभकामनाएं दी।