बेमेतरा
10 म्यूल खाताधारक गिरफ्तार, 7 मोबाइल व 1 पासबुक भी बरामद
17-Mar-2025 2:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मार्च। अपने बैंक खातों को किराए पर देने वाले 10 खाताधारकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। देवरबीजा के 7 बैंक खाताधारकों ने सायबर धोखाधड़ी कर लगभग 91 हजार 629 रूपए को अपने बैंक खातों में प्राप्त कर म्यूल अकांउट के रूप में उपयोग किया।
पुलिस ने मामले में श्यामू जायसवाल वार्ड नंबर 08 खण्डसरा, ओमकार साहू निवासी भेडऩी, पंचराम देशलहरें निवासी बहेरा, रोहित बघेल भोईनाभाठा , अनुज गोयलकोंडिया, संतोष बंजारे कठिया, राहुल साहू खाती थानखहरिया, रोशन कुमार जायसवाल खण्डसरा, महेन्द्र मारकण्डेय निवासी सिंघनपुरी चंदनु, राजू साहू कठिया पर बीएनएस की धारा 107/2025, धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(ए) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाईल व 1 पासबुक जब्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे