बलौदा बाजार

कांति निर्विरोध बनीं उपसरपंच
16-Mar-2025 6:35 PM
कांति निर्विरोध बनीं उपसरपंच

भाटापारा, 16 मार्च। भाटापारा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजराडीह से कांति रघुनन्दन वर्मा निर्विरोध उपसरपंच चुनी गईं।

 बिजराडीह के नवनिर्वाचित  सरपंच शिवचरण यदु के अलावा 10 पंच ने कांति ध्रुव को उपसरपंच  निर्विरोध चुना। श्रीमती ध्रुव ने सबके सहयोग से मिलकर ग्राम विकास को आगे बढ़ाने की बात कही तथा  सरपंच, समस्त  पंचो एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर  सरपंच शिवचरण यदु, समस्त पंचगण,ग्रामवासियो  एवं मित्रगण ने कांति रघुनंदन ध्रुव को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news