बलौदा बाजार
स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ देवरी के वार्षिक समारोह में शामिल हुए विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 जनवरी। स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ देवरी में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र साव उपस्थित थे,उन्होंने ऐसे आयोजन को छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर देने की बात कही।
विधायक इंद्र साव ने स्वामी आत्मानन्द विद्यापीठ के प्रबंधन कमेटी की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा का प्रारंभिक मूल मंत्र के तहत हो रही शिक्षा से बच्चों में ना केवल शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता है,बल्कि उन्हें इस क्षेत्र मे आगे आने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों के प्रथम गुरु उसके माता-पिता होते हैं, उसके बाद उसके गुरु का नंबर आता है जो उन्हें जीवन की राह के प्रारंभिक मार्गदर्शक होते है, अगर उन्हें सही ज्ञान और मार्गदर्शन मिल जाए तो वे स्वयं आगे बढक़र अपने माता पिता, शिक्षण संस्था, गांव, शहर, प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। विधायक इंद्र साव ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को मंच पर लाकर उन्हें अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाना भी जरूरी है,क्योंकि सभी बच्चों का मन मस्तिष्क एक जैसा नहीं होता,जो जिस विद्या में पारंगत हो उसे उसका माहौल तैयार कर देना भी शिक्षा है।
विधायक इंद्र साव ने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए शिक्षण संस्था के प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए उसके उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजप्रधान हरिराम वर्मा ने करी वही विशिष्ट अतिथि डॉ. ख़ूबचंद बघेल शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा, खिलेंद्र वर्मा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, टेकराम घृतलहरे सरपंच प्रतिनिधि थे,जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कहा कि कला और संस्कृति किसी भी समाज की आत्मा होती है और हमारे युवाओं को इन्हें सहेजना चाहिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का प्रस्तुति थी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया, छात्रों के गायन और हास्य - नाटक ने भी खूब तालियां बटोरीं, दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और अन्य लोग छात्रों के प्रदर्शन को देखकर अभिभूत थे।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल दीपक वर्मा ने अतिथिगण, पालक गण का आभार व्यक्त किया और कहा -आज का आयोजन विद्यालय परिवार के लिए एक यादगार रहेगा।
कार्यक्रम में सेवाराम वर्मा(ग्राम प्रमुख एवं अध्यक्ष शाला विकास समिति),पाहरू राम वर्मा(वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), दिवाकर मिश्रा (नवनियुक्त अध्यक्ष,ब्लाक कांग्रेस कमेटी भाटापारा) वैभव केसरवानी, रेखराम वर्मा(क्षेत्रप्रधान), बृजमोहन वर्मा(ग्राम सदस्य), शत्रुघ्न रात्रे (सरपंच कैथी), मनोहर वर्मा (ग्राम प्रमुख सूमा), डॉ जीवन लाल वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।


