दुर्ग

ग्रामीणों संग से मनाई होली विधायक ललित
16-Mar-2025 4:59 PM
ग्रामीणों संग से मनाई होली विधायक ललित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मार्च।
ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निवास स्थान में ग्रामीणों के साथ आत्मीयता से होली का पर्व मनाया। निवास स्थान में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने और होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे। विधायक ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया, गुलाल लगाया और पर्व की शुभकामनाएं दीं। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और आपसी मेलजोल का उत्सव है। यह पर्व हमें हर भेदभाव भूलाकर एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर भी चर्चा की। होली के इस उल्ला के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक के साथ खुशियों के रंग बांटे, पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया और इस पर्व को सामाजिक सौहार्द्र और उल्लास के साथ मनाया।

निवास में बधाई देने वाले में शीतला ठाकुर, ममता चंद्राकर, विमला कामड़े, शीतल रात्रे, एकता चंद्राकर, रंजना चंद्राकर, अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, चंदू देवांगन, शशिकांत वर्मा, विनोद  हेड़ाऊ, टिकेश्वरी साहू, नरेन्द्र साहू, तुलु राम साहू, भूखन पटेल, ओपी चंद्राकर, एकता चंद्राकर, चेतन साहू, हुबलाल चंद्राकर, दीपक चंद्राकर,  सुनीता वर्मा, रूपेश पारख, प्रवीण यदु ,हिमांशु साहू, सुनीता चंद्राकर, राधा धीवर, चेतन लाल साहू, चन्द कुमार साहू, दीपक बृजमोहन साहू, दानेश्वरी देशमुख, शीतल रात्रे, वैभव देवांगन, रूखमणि साहू, किरण साहू, राकेश त्रिपाठी, ललित सिंह, सुषमा सिंह, वेद प्रकाश सर्वा, धर्मेंद्र यादव, प्रवीण यदु, पुनाराम कलिहारी, गांधी बाग, फलेंद्र सिंह राजपूत, योगेश धनकर, आशीष भगत, योगेश महिपाल, केशव महिलपाल, टीकम साहू, सुनील साहू, बालमुकुंद साहू, पार्षद रमा साहू, महिला मोर्चा महामंत्री कंचन सिंह, खिलेश्वरी, डालेंद्र, उषा साहू, शोभना प्रधान, सुष्मा सिंह ललिता सिंह.,सोहन रिगरी, दानेश्ववरी देशमुख, शशि वर्मा , ओपी वर्मा, धनश्याम चंद्राकर, कांति लाल साहू, सुरुचि साहू, शुभम वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news