महासमुन्द

प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए 23 को महापरीक्षा
16-Mar-2025 3:38 PM
प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन  के लिए 23 को महापरीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 मार्च।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कमल नारायण चंद्राकर ने बताया कि जिले में आंकलन के लिए 823 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिए 823 केन्द्राध्यक्ष सह मूल्यांकनकर्ता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला व विकासखण्डवार मॉनिटरिंग दल का गठन कर लिया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के 9040 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एस.आलोक द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया।

संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे जिन्होने 200 घण्टे की पढ़ाई पूरी कर ली हो व जिनका नाम उल्लास पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा उल्लास साक्षरता केन्द्र में उल्लास प्रवेशिका का पठनण्पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। परीक्षा  का कुल समय तीन घण्टे है। यह जानकारी शिक्षार्थियों को पूर्व में ही प्रदान कर दी गई है। प्रश्न पत्र के तीन भाग पढऩा, लिखना और गणित है। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news