‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब डंप कर होली पर्व में क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने रेड़ कार्रवाई की। पुलिस ने डंप 18 पेटी शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 12 मार्च को जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरी में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब डंप कर होली पर्व में क्षेत्र में बिक्री करने की सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज एमएल भांडेकर के नेतृत्व में सूचना तस्दीक एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर सिंघौरी भेजा गया।
ग्राम सिंघौरी में मुखबिर की सूचना के आधार पर जितेन्द्र वर्मा 30 वर्ष स्थायी ग्राम चिंगली वर्तमान सिंघौरी को तलब कर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि होली त्यौहार में बिक्री करने हेतु पूर्व से ही अधिक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब लगभग 18 पेटी में 900 पौवा कीमती 117000 रुपए मध्यप्रदेश से मंगाकर डंप कर गांव के भुनेश्वर वर्मा के कोठार के पैरावट में छिपाकर रखा हूं, जिस पर विधिवत कार्रवाई कर गवाहों के समक्ष आरोपी के निशानदेही पर उक्त स्थान में छिपाकर रखे 18 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हीस्की मौके पर बरामद किया गया।
आरोपी के विरूद्ध मौके के विधिवत कार्रवाई उपरांत थाना खैरागढ़ में अपराध 76/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की बारीकी से जांच की जा रही है।