‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च। शादी का झांसा देकर कभी घर कभी होटल में भिलाई की युवती से तीन माह तक रेप करता रहा ।युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौदहापारा पुलिस के मुताबिक आरिफ खान (30)के खिलाफ धारा 64,64-2द्व,69,115-2,127-2 के तहत अपराध दर्ज किए गए ।रहमानिया चौक मकान नं. 506 गोपी फैंसी स्टोर्स के पास रहने वाला आरिफ खान (30) भिलाई निवासी 32 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर 2 दिसंबर से 7 मार्च तक कभी होटल के कमरे में कभी किराए के मकान में लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा और फिर शादी से इंकार कर दिया। युवती ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराया।
मौदहापारा पुलिस ने दावा किया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरिफ खान की तलाश कर एक घंटे के अंदर हिरासत में लिया गया । और पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया।इस पर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।