‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13मार्च। भारत सरकार के मत्स्यपालनए पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 13 मार्च तक पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते रविवार को पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह के तहत ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. लिलेश्वर चौधरी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, पशु चिकित्सालय बागबाहरा के दल ने पशुपालन, जूनोटिक बीमारियों से बचाव एवं आर्थिक उत्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर शासकीय खेल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा के डा खिलावन पटेल कार्यक्रम अधिकारी, सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व ग्राम में टीकाकरण कैम्प आयोजित हुआ जिसमें 161 गौवंश एवं भैंस वंशी पशुओं को खुरहा.चपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया।