‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 मार्च। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा व जनप्रतिनिधि नगरवासी के बीच होली में शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौहार्द से होली मनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
चौराहे में पेट्रोलिंग व्यवस्था, नशे पर रोकथाम व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर कार्रवाई करने के विषय में भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता नरेंद्र पांडे सचिन अग्रवाल, समीम खान सनी बंसल नुसरत अली हाशिम खान अजीत सिंह इमरान अंसारी मनोज कुमार जानिसार अख्तर अमित बारी शमशेर खान उपस्थित रहे।