होली शांति और सौहार्द के साथ मनाने शांति समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 12 मार्च। एसडीएम कार्यालय में बुधवार को होली पर्व पर शांति और सौहार्दपूर्ण के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, पत्रकार, अधिकारी मौजूद रहे। जुम्मे का दिन होने की वजह से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए अपने-अपने त्यौहार मनाने की अपील की है।
एसडीएम यशवंत नाग ने कहा कि अपने- अपने मोहल्लो में सब शांति ढंग से होली मनायें और प्रशासन आपके साथ है। तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने सबसे पहले होली एवं रमजान महीने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भोपालपटनम में भाईचारे का माहौल है। यह सब मिल जुलकर रहते हैं। होली और जुम्मा एक दिन पडऩे से आप सभी को मिलकर भाईचारे का परिचय देना है। प्रशासन और आप सभी के सहयोग से ही शांति व्यवस्था संभव हैं। सौहार्द व्यवस्था बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी हैं।
इस बीच बैठक में रहे ग्रामीण ने एक अच्छा सवाल किया। उनका अधिकारियों से सवाल था कि दो दिनों के लिए दारू भट्टी बंद करवा दें, हुड़दंग का माहौल नहीं पैदा होगा, इस पर अधिकारियों का जवाब मिला कि कलेक्टर ने एक दिन दारू दुकान बंद रखने का आदेश जारी किया है, एक दिन के लिए दारू दुकान बंद रहेगी।
थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने कहा कि होली के दिन चौक-चौराहे पार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था की जाएगी। किसी प्रकार की घटना हो, तो तुरंत सूचना हमको फोन पर दें।
मद्देड़ थाना प्रभारी डीपी पात्रे ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह होली सब मिलकर शांति ढंग से मनाएं।