रायगढ़

तीन आदतन आरोपी गिरफ्तार
12-Mar-2025 4:12 PM
तीन आदतन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 12 मार्च।
होली के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जूटमिल पुलिस ने तीन आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 बीते 8 मार्च को जूटमिल स्थित पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मटन मार्केट में युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच धरपकड़ अभियान में पुलिस के हत्थे फरार चल रहे तीन बदमाश चढ़ गए।

मारपीट की घटना में पीडि़त प्रेम सारथी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 मार्च की शाम करीब 4.30 बजे आरोपी विकास चौहान, मार्शल यादव, विकास वैध उर्फ लादेन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली-गलौज कर शराब की बोतल और मुक्कों से हमला किया। शिकायत के आधार पर थाना जुटमिल में  धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में और धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू हुई।

पुलिस ने आरोपी विकास चैहान (26), विकास वैध (25) और विशाल यादव उर्फ लादेन यादव (20) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news